Related Posts Display

पृथ्वी दिवस क्या है और क्यों मानते है ?


आज 22 अप्रैल को गूगल ने दुनिया को पृथ्वी दिवस के मौके पर डूडल बनाकर प्रदर्शित किया | पृथ्वी दिवस आज यानि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण सरंक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है | पृथ्वी का सबसे समझदार प्राणी इंसान अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए संसाधनों का दोहन न करे | 


विश्व पृथ्वी दिवस :हम भारतवासी अपनी धरती को अपनी माँ मानते है | आप सब ने बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी का वो डायलॉग तो सुना ही होगा | "धरती मेरी माँ है "| तो इसलिए हम सब का यह कर्तव्य बनता है की हम अपनी धरती को सुरक्षित रखे | लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी धरती माँ का ख्याल रखना भूल गए है | इसी कारण लोगों को साँस लेने में बहुत दिक्कत आ रही है | और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में पर्यावरण बुरी तरह प्रदूषित हो चूका है | लेकिन शहरी जीवन व्यतीत करने के कारण हमें न तो साफ़ पानी मिल पाता है और न ही प्रदूषित मुक्त हवा | लेकिन आज पृथ्वी दिवस के मौके पर हम सब को यह शपथ लेनी है की हम अपनी धरती को प्रदूषित मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे , और न ही अब नदियों में कचरा डालेंगे | 


Global warming(जल वायु परिवर्तन ): आज विश्व में हर जगह प्रकृति का दोहन जारी है कहीं पर फेक्ट्रियो का गंदा जल हमारी नदियों को गंदा कर रहा है | जिसके कारण साफ़ पानी मिलना और मुश्किल हो गया है | तो कहीं गाड़ियों और फेक्ट्रियों से निकलता धुआँ हमारे जीवन में जहर खोल रहा है | और हमारी पृथ्वी को किसी न किसी तरह से दूषित कर रहा है | पृथ्वी पर बढ़ते प्रदुषण की वजह से Global Warming भी बड़ी और विश्व स्तर पर लोगों की चिंता बनी हुयी है | आज Global Warming यानि की जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा संकट बन गया है |  


















About Tekhspy

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment